Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहारः पोलिंग बूथ पर होमगार्ड से चली गोली, चुनाव अधिकारी की मौत

बिहारः पोलिंग बूथ पर होमगार्ड से चली गोली, चुनाव अधिकारी की मौत

बिहार में अपराह्न तीन बजे तक 44.73 प्रतिशत मतदान

भाषा
न्यूज
Published:
(फोटोः IANS)
i
null
(फोटोः IANS)

advertisement

बिहार की शिवहर लोकसभा सीट के निर्वाचन क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर सुबह के समय चुनाव शुरू होने से पहले एक होमगार्ड से दुर्घटनावश गोली चल जाने से शिवेंद्र किशोर नाम के चुनाव अधिकारी की मौत हो गई. गोली तब चली जब होमगार्ड अपनी राइफल की सफाई कर रहा था.

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर के अधीक्षक सुनील शाही ने बताया कि घायल अवस्था में लाए गए चुनाव अधिकारी की उपचार के दौरान मौत हो गई.

उपमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि कटिहार निवासी होमगार्ड सरयुग दास को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार की आठ सीटों पर रविवार को अपराह्न तीन बजे तक 1.38 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 44.73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले एक होमगार्ड से दुर्घटनावश चली गोली से एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कई बूथों से ईवीएम में खराबी की कुछ घटनाओं की खबरें मिली हैं।

छठे चरण में आज राज्य के 13,973 मतदान केंद्रों पर 1.38 करोड़ मतदाता 16 महिलाओं सहित 127 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों-वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में फिलहाल मतदान ‘‘शांतिपूर्ण’’ ढंग से चल रहा है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। हालांकि वैशाली लोकसभा सीट के मिनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा खंडों तथा वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के वाल्मीकिनगर और रामनगर विधानसभा खंडों में मतदान पूरा होने का समय शाम चार बजे तक का रखा गया।

वाल्मीकिगनर में सबसे ज्यादा 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद पश्चिमी चंपारण में 48.33 प्रतिशत, वैशाली में 46.94 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 45.75 प्रतिशत, गोपालगंज में 43.76 प्रतिशत, शिवहर में 43.50 प्रतिशत, सीवान में 41.50 प्रतिशत और महाराजगंज में अपराह्न तीन बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि शिवहर में दुर्घटनावश चली गोली से एक चुनाव अधिकारी की मौत को छोड़कर किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

कई जगह ईवीएम में तकनीकी खामी दूर करने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT