Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA: 5वें वनडे में ही सीरीज सील करना चाहेगी टीम इंडिया

INDvSA: 5वें वनडे में ही सीरीज सील करना चाहेगी टीम इंडिया

क्या कोहली की कप्तानी में इतिहास रच पाएगी भारतीय टीम ?

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी
i
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी
(फोटो: BCCI)

advertisement

चौथे वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में होने वाले पांचवें वनडे में मेजबान टीम को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. टीम इंडिया के पास पहली बार द. अफ्रीका में कोई वनडे सीरीज जीतने का मौका है.

भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन चौथे वनडे में मेजबान ने वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. पिछले कुछ सालों के दौरान वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इसे बदल सकती है.

रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर?

रोहित शर्मा के चयन पर सभी की नजरें होंगी (फोटो: PTI) 

इस वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. वो पहले चार वनडे मैचों में 393 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी सीरीज में अच्छी फार्म में नजर आए हैं और मंगलवार को होने वाले पांचवें वनडे मैच में वो टीम की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं. सीरीज के पहले चार वनडे मैचों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने केवल 40 रन बनाए हैं और कप्तान कोहली पांचवें वनडे में उन्हें मैदान से बाहर रख सकते हैं. दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे या केदार जाधव में से किसी को रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्पिन गेंदबाजों से बड़ी उम्मीदें

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद(फोटो: BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के लिए इस सीरीज में टेढ़ी खीर साबित हुए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से कप्तान कोहली को पांचवें वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. हालांकि, चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेले हेनरिक क्लासेन को भारत के स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आई थी.

द. अफ्रीका पलटवार के लिए तैयार

साउथ अफ्रीकी टीम(फोटो: Twitter)

दुनिया के किसी भी टीम की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला, जॉन पॉल ड्यूमिनी, एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर पांचवें वनडे में भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज कागिसो रबादा और लुंगी एंगिडी से सेंट जार्जेस पार्क में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में बारिश होने का अनुमान लगाया है, जिससे टीम संयोजन पर असर पड़ सकता है क्योंकि दोनों कप्तान मौसम के मिजाज को देखते हुए अंतिम एकादश का चयन करना चाहेंगे.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायो जोंडो।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2018,07:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT