advertisement
उत्तर प्रदेश के बलिया के सरकारी अस्पताल में लंबे समय तक बिजली कटौती के चलते डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर स्ट्रेचर पर महिला मरीज की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जिला अस्पताल के ऑथोर्पेडिक सर्जन और चीफ इंचार्ज डॉ. आर.डी. राम ने कहा, जनरेटर के लिए बैटरियां मिलने में कुछ देरी हुई, तब तक अंधेरा रहा और सबको परेशानी हुई।
उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में बैकअप के लिए जनरेटर है, लेकिन बैटरी मिलने में कुछ ज्यादा समय लगा।
यह पूछे जाने पर कि जनरेटर में बैटरी क्यों नहीं थी, उन्होंने कहा, बैटरी चोरी होने का हमेशा डर रहता है। इसलिए उपयोग में नहीं होने पर उन्हें हटा दिया जाता है।
कई मरीजों का कहना है कि यहां बार-बार बिजली कटना आम बात हो गई है और अस्पताल प्रशासन आमतौर पर जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करता है।
बलिया में पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)