advertisement
गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे है. सीबीआई ने जांच के बाद 11वीं के छात्र को आरोपी बनाया है. उधर प्रद्युम्न के पिता ने भी इस मामले में बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह ने उनसे कहा था कि वह सीबीआई से जांच कराने की मांग न करें.
इसके साथ ही वरुण ठाकुर ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में याचिका दाखिल कर पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में वयस्क की तरह पेश किए जाने की मांग की है.
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद हुई पुलिस जांच से वह संतुष्ट नहीं थे. लिहाजा, उनके परिवार ने मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की अपील की थी. ठाकुर के मुताबिक, इसी दौरान हरियाणा सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह ने उनसे मिलकर सीबीआई जांच के लिए दबाव न बनाने को कहा था.
ठाकुर ने कहा, “हरियाणा सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह आए थे. उन्होंने हमसे कहा कि सीबीआई जांच के लिए दबाव मत बनाइए. इसमें वक्त लगेगा, पुलिस की जांच पर भरोसा रखिए.”
मंत्री की नसीहत पर ठाकुर ने कहा था, ‘अगर सीबीआई भी अपनी जांच में उसी निष्कर्ष पर पहुंचती है, जिस पर गुरुग्राम पुलिस पहुंची है, तो वह पुलिस की जांच को मान लेंगे. लेकिन पहले सीबीआई जांच होनी चाहिए.’
प्रद्युम्न के पिता के दावे को राव नरबीर सिंह ने खारिज किया है. उन्होंने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने उनसे (प्रद्युम्न के पिता) सिर्फ कहा था, क्योंकि कोई भी सरकार घटना के दिन ही सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है.'
उन्होंने कहा, 'हमने पीड़ित परिवार से कहा था कि पहले पुलिस को एक हफ्ते तक जांच कर लेने दें. अगर पीड़ित परिवार इससे संतुष्ट नहीं होता है तो सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.'
नरबीर सिंह ने हरियाणा पुलिस के समर्थन में उतरकर 11वीं के नाबालिग छात्र की गिरफ्तारी को गलत करार दिया है.
गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक ने कहा, "मैं सीबीआई की जांच के बाद निकले नतीजों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. हरियाणा पुलिस की जांच स्वीकार करने लायक थी."
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने बेटे ही हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए 16 साल के नाबालिग छात्र को वयस्क की तरह कोर्ट में पेश किए जाने की अपील की है. इसके लिए ठाकुर ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में याचिका दाखिल की है.
वरुण ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में याचिका दाखिल की है. हत्या जैसे जघन्य अपराध में पकड़े गए 16 साल के आरोपी को वयस्क की तरह पेश किए जाने की मांग करेंगे. इस याचिका पर 22 नवंबर को सुनवाई होगी.
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या के शिकार हुए सात साल के छात्र प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि उनके बेटे की हत्या मामले में सीबीआई को पिंटो परिवार से पूछताछ करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पिंटो परिवार रेयान इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक हैं, लिहाजा सीबीआई को उनसे पूछताछ करनी ही चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)