Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल बैजल बने दिल्ली के नए उपराज्यपाल, जंग का इस्तीफा मंजूर

अनिल बैजल बने दिल्ली के नए उपराज्यपाल, जंग का इस्तीफा मंजूर

नजीब जंग के अचानक 22 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली था.

द क्विंट
न्यूज
Published:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

शीर्ष आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी. नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था.

1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह सचिव थे. साथ ही अन्य मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.

जंग का इस्तीफा स्वीकार

राष्ट्रपति ने जंग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और 70 साल के बैजल की नियुक्ति के भी आदेश दे दिए. बैजल राष्ट्रीय राजधानी के 21वें उपराज्यपाल होंगे. वह 2006 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह दिल्ली विकास प्राधिकरण के पूर्व उप प्रमुख हैं.

वह थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल की कार्यकारी परिषद में भी थे. थिंक टैंक के कई पूर्व सदस्यों को मोदी सरकार ने वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हैं.

जंग ने 22 दिसंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT