advertisement
विपक्षी दलों के नोटिस भेज कर संसद में उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चर्चा कराने की मांग के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय बजट को पारित कराने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि यह संवैधानिक जिम्मेदारी है।
संसदीय कार्य मंत्री ने हालांकि कहा कि विपक्ष को हिंसा का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए बल्कि इस पर चर्चा होनी चाहिए कि इसकी भविष्य में पुनरावृत्ति को कैसे रोका जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि हम लोग नियमों के अनुसार किसी भी मसले पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं अगर अध्यक्ष इसके लिये इजाजत देते हैं।
मेघवाल ने प्रेट्र को बताया, ‘‘लेकिन सबसे पहले हम सबको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बजट पास हो, जो हम सबकी संवैधानिक जिम्मेदारी है ।’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)