Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाइस चांसलर से मिलने की मांग पर अड़ी BHU की छात्राएं,प्रदर्शन जारी

वाइस चांसलर से मिलने की मांग पर अड़ी BHU की छात्राएं,प्रदर्शन जारी

बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर लंका चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं

विक्रांत दुबे & सुदीप्त शर्मा
न्यूज
Updated:
बीएचयू में शनिवार को भी लड़कियों का धरन-प्रदर्शन जारी रहा
i
बीएचयू में शनिवार को भी लड़कियों का धरन-प्रदर्शन जारी रहा
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

छेड़छाड़ की घटना के विरोध में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) की छात्राओं का शनिवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. छात्राओं का कहना है कि जब तक बीएचयू के वाइस चांसलर (वीसी) मीडिया के सामने आकर उनसे बात नहीं करेंगे, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वीसी छात्राओं से मिलने के लिए अभी तक तैयार नहीं हुए हैं.

प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने बताया गुरूवार शाम 6 बजे के आसपास पीड़ित छात्रा जब हॉस्टल वापस आ रही थी, तभी बाइक सवार लड़कों ने उससे छेड़छाड़ की. द क्विंट से बातचीत करते हुए बीएचयू की एक छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,

छात्रा, लॉ फैकल्टी से त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स जाने वाली रोड पर शाम को वापस आ रही थी. इस बीच बाइक सवार लड़कों ने उसके साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया. गौर करने वाली बात है कि घटना से थोड़ी दूर चौराहे पर ही प्रॉक्टर्स ड्यूटी पर होते हैं. जिस जगह घटना हुई वो बीएचयू का कोई अंदरूनी इलाका भी नहीं है. 

बीएचयू में सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं. छात्राओं ने अपना मांग-पत्र वीसी को भेजा और यह मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. छात्राओं ने कैंपस में महिला गार्ड तैनात करने की भी मांग की.

विरोध प्रदर्शन रात करीब 11.30 बजे तक जारी रहा. एक स्टूडेंट ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी कैमरे तो हैं लेकिन वो ठीक से काम नहीं करते.

यूनिवर्सिटी के एक बड़े हिस्से में लाइटें नहीं हैं. कैंपस में मुट्ठीभर सीसीटीवी कैमरे हैं और उसमें भी कुछ ही काम करते हैं.
बीएचयू स्टूडेंट्स

छात्राओं का कहना है कि जहां नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है, वहीं इस नवरात्र में छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2017,05:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT