Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भड़काऊ बयान देना कोई बड़ी बात नहीं, इसे अशांति की स्थिति नहीं कह सकते: कर्नाटक के सीएम

भड़काऊ बयान देना कोई बड़ी बात नहीं, इसे अशांति की स्थिति नहीं कह सकते: कर्नाटक के सीएम

उकसाने वाले बयानों को अशांति की स्थिति नहीं कहा जा सकता : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>उकसाने वाले बयानों को अशांति की स्थिति नहीं कहा जा सकता : कर्नाटक के मुख्यमंत्री</p></div>
i

उकसाने वाले बयानों को अशांति की स्थिति नहीं कहा जा सकता : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

फोटो- ians

advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि भड़काऊ बयान देने वाले कुछ संगठनों का मतलब यह नहीं है कि राज्य में अशांति है और राज्य में कोई धर्म युद्ध चल रहा है।

पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम बोम्मई ने कहा कि राज्य में मौजूदा अशांति की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर भड़काऊ बयान जारी करना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी, हम क्लियर हैं। समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। अगर कोई संगठन या व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करता है तो उससे बेरहमी से निपटा जाएगा।

कुछ लोग सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा दे रहे हैं। उनसे निपटा जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने इस संबंध में पुलिस विभाग से बात की है। राज्य के डीजीपी और आईजी पहले ही सभी जिला आयुक्तों से कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के बारे में बात कर चुके हैं जो हमारी प्राथमिकता है।

सरकार ने धारवाड़ घटना (हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम विक्रेता की फल दुकान में तोड़फोड़), शिवमोगा घटना (बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष हत्याकांड) और कोलार घटना (श्री राम शोभा यात्रा पर पथराव) के संबंध में कार्रवाई शुरू की है।

उन्होंने कहा, हम सरकार चला रहे हैं, कांग्रेस की तरह नहीं, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है। हमने उन सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT