advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को 2020 की बाढ़ के लिए लंबित मुआवजे के एवज में 32 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया।
मान ने यहां हुई बैठक में यह फैसला किया।
बैठक के दौरान उन्होंने शोक व्यक्त किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2020 में फाजिल्का जिले में बाढ़ के कहर से भारी नुकसान हुआ था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया।
मान ने कहा कि बाढ़ से जिले के अबोहर, अरनीवाला और जलालाबाद ब्लॉक में भारी नुकसान हुआ है। कुल 32 करोड़ रुपये में से 28 करोड़ रुपये का नुकसान फसलों को हुआ, जबकि शेष 4 करोड़ रुपये का नुकसान अन्य घरों और अन्य प्रतिष्ठानों को हुआ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि तत्कालीन सरकार का उदासीन रवैया इस तथ्य से दिखाई देता है कि लोगों को मुआवजे के रूप में एक पैसा भी नहीं दिया गया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)