advertisement
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए चौबीसों घंटे एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित लोग या उनके रिश्तेदार पंजाब के भीतर से हेल्पलाइन नंबर 1100 पर और अन्य भारत के बाहर से प्लस 91-172-4111905 पर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कॉल कर सकते हैं.
व्यक्तियों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर प्रश्नों को तुरंत विदेश मंत्रालय को भेज दिया जाएगा.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)