Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देहरादून की बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी जायदाद

देहरादून की बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी जायदाद

पुष्पा मुंजियाल का कहना है कि वह राहुल गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं. देश को उनकी जरूरत है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>पुष्पा मुंजियाल ने अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम की</p></div>
i

पुष्पा मुंजियाल ने अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम की

फोटोः इनपुट

advertisement

पुष्पा मुंजियाल (Pushpa Munjial), ये नाम इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण है, इन्होंने अपनी पूरी जायदाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम कर दी है. इसके लिए उन्होंने बकायदा देहरादून कोर्ट में वसीयतनामा भी पेश किया है.

पुष्पा मुंजियाल, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की नेहरू कॉलोनी डालनवाला की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम मेघराज है. पुष्पा का कहना है कि वह राहुल गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं. उनके परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेशा आगे बढ़कर अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि इस देश की एकता और अखंडता के लिए गांधी परिवार ने अपने प्राणों की आहुति दी है.

पुष्पा ने न्यायालय में अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए राहुल गांधी के नाम वसीयतनामा प्रस्तुत कर न्यायालय से अनुरोध किया कि मेरे बाद मेरी पूरी संपत्ति का मालिकाना हक राहुल गांधी को सौंपा जाए.
बताया जा रहा है कि पुष्पा मुंजियाल के पास 50 लाख की एफडी और 10 तोला सोना भी है.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून निवासी पुष्पा मुंजियाल पुत्री मेघराज निवासी प्रेम धाम, 25 नेहरू रोड, डालनवाला, राहुल गांधी और उनके परिवार से बहुत प्रभावित हैं. ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी के नाम अपनी सम्पत्ति का वसीयतनामा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर सौंपा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT