advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को 4 अफ्रीकी देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए. उनका पहला पड़ाव मोजाम्बिक होगा. इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या पहुंचेंगे.
35 साल बाद कोई भारतीय पीएम केन्या जाएगा. 5 दिन के इस दौरे में पेट्रोलियम, समुद्री सुरक्षा, आपसी व्यापार, निवेश, एग्रिकल्चर और फूड सेक्टर्स में मदद बढ़ाने पर जोर रहेगा.
ढाका हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों में से दो आतंकी मुंबई में रहने वाले मुस्लिम धर्मगुरु डॉ. जाकिर नाइक से प्रभावित थे. यह मामला सामने आने के बाद एनआईए अब नाइक के भाषणों को स्कैन कर रही है.
सरकार ने बुधवार को संकेत दिया था कि वह इस्लाम के विवादित भारतीय उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है.
मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक नाईक पर दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर ब्रिटेन और कनाडा ने प्रतिबंध लगा रखा है.
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग टीम दबंग दिल्ली ने चौथे लीग में बॉलीवुड का तड़का लगाया है. टीम ने बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है.
बुधवार को उन्हें प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की इस फ्रेंचाइजी टीम ने एम्बेसडर बनाया. इस समय लीग का चौथा सीजन चल रहा है.
फिल्म ‘दबंग’ में अभिनय करने वाले सूद लीग के दिल्ली चरण में टीम का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे. दिल्ली में लीग के मैच 24 से 27 जुलाई के बीच त्यागराज इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे.
सीरिया की सेना ने पूरे देश में 72 घंटों का एकतरफा युद्ध विराम लागू किया है.
बीबीसी की खबर के मुताबिक यह ‘शांति का समय’ बुधवार से शुक्रवार की आधी रात तक लागू रहेगा.
कई विद्रोही गुटों ने ईद-उल-फितर के दौरान लागू किए गए इस युद्ध विराम के सम्मान करने की बात मानी है.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस अस्थायी संघर्ष विराम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह 72 घंटे शायद आने वाली उम्मीदों का संकेत हों.
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से नदी-नालों का वाटर लेवल बढ़ गया है. इससे सतना और सागर शहरों में बाढ़ के हालात बन गए.
सतना में बुधवार सुबह से शाम तक 245 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. उधर, असम में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राज्य के सात जिलों में बाढ़ के चलते करीब 90 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.
दैनिक भास्कर पर पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)