Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजग बहुमत से दूर रहेगा, विकल्प तैयार रखने की जरूरत : विपक्ष

राजग बहुमत से दूर रहेगा, विकल्प तैयार रखने की जरूरत : विपक्ष

राजग बहुमत से दूर रहेगा, विकल्प तैयार रखने की जरूरत : विपक्ष

IANS
न्यूज
Published:
राजग बहुमत से दूर रहेगा, विकल्प तैयार रखने की जरूरत : विपक्ष
i
राजग बहुमत से दूर रहेगा, विकल्प तैयार रखने की जरूरत : विपक्ष
null

advertisement

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)| विभिन्न एक्जिट पोल के नतीजों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के बहुमत पाने के अनुमान के बावजूद, विपक्षी खेमे को विश्वास है कि भाजपा नीत गठबंधन बहुमत के जरूरी आंकड़ों से दूर रह जाएगा, इसलिए वे एक विकल्प के रूप में तैयार रहने का प्रयास कर रहे हैं।

23 मई को वास्तविक नतीजों की घोषणा से पहले, तेदेपा प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक गठबंधन बनाने की कोशिश के तहत कई गैर-भाजपा पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में से बहुमत के लिए जरूरी 272 के आंकड़े से राजग के दूर रहने की स्थिति में गैर भाजपा पार्टियां मिलकर सरकार गठन कर सकें।

एक्जिट पोल के नतीजों में राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद, नायडू ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकत की।

इससे पहले उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, भाकपा के सुधाकर रेड्डी और डी. राजा से मुलाकात की है।

विपक्षी खेमे के एक नेता ने कहा कि नायडू द्वारा विभिन्न विपक्षी नेताओं के साथ की जा रही बैठकें स्थिति का जायजा लेने के लिए 'अनौपचारिक विचार-विमर्श' है।

नायडू ने रविवार रात एक्जिट पोल को खारिज कर दिया था और कहा था कि इस तरह के अनुमान कई बार गलत साबित हुए हैं और लोगों के नब्ज पकड़ने में विफल रहे हैं।

नायडू ने कहा, "तेदेपा निश्चित ही आंध्रप्रदेश में सरकार बनाएगी, वहीं हम केंद्र में गैर भाजपा पार्टियों की गैर भाजपा सरकार को लेकर आश्वस्त हैं।"

बनर्जी ने भी रविवार रात एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया और इसे गपबाजी करार दिया।

उन्होंने ट्वीट किया था, "मैं एक्जिट पोल की गपबाजी में विश्वास नहीं करती हूं। इस गपबाजी के जरिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और उसे बदले जाने का गेमप्लान है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से संगठित और मजबूत रहने की अपील करती हूं। हम इस लड़ाई को साथ मिलकर लड़ेंगे।"

राजा ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, "एक्जिट पोल वास्तविक पोल नहीं होते हैं, जैसा कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है।"

भाकपा नेता डी. राजा ने कहा कि वाम दल वास्तविक नतीजे आने के बाद ही अपनी भूमिका के बारे में निर्णय लेंगे।

राजा ने कहा, "विचार सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक पार्टियों को साथ लाने का है..भाजपा को सत्ता से हटाने का समय आ गया है। भाजपा द्वारा बहुमत पाने के दावे के बावजूद, पार्टी बहुमत के लिए आंकड़े नहीं जुटा पाएगी।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT