advertisement
जयपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी कर दी। इस सूची में भाजपा ने टोंक से अपने उम्मीदवार को बदल दिया और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को मैदान में उतारा है। राज्य में सात दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांक की अंतिम तिथि को यूनुस खान को अजीत सिंह की जगह मैदान में उतारा गया। यूनुस खान भाजपा की तरफ से एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा है।
भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने शुक्रवार को पायलट द्वारा टोंक से विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से अजमेर संसदीय सीट को छोड़ने को लेकर पायलट को 'भगोड़ा' बताया था।
खन्ना ने कहा कि जो अपने घर को छोड़ता है, उसे भगोड़ा कहते हैं। अब राजस्थान के लोग सचिन पायलट को 'भगोड़ा' कहेंगे।
भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने कहा, "यह भाजपा का आंतरिक मामला है। यह उनकी पसंद है कि वह किस सीट से किसको चुनाव लड़ाना चाहते हैं।"
वसुंधरा राजे सरकार में यूनुस खान लोक निर्माण मंत्री हैं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)