Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रावण का जन्म नोएडा में हुआ था, लंका में नहीं: सुब्रह्मण्यम स्वामी

रावण का जन्म नोएडा में हुआ था, लंका में नहीं: सुब्रह्मण्यम स्वामी

रावण का जन्म नोएडा में हुआ था : सुब्रह्मण्यम

IANS
न्यूज
Updated:
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी 
i
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी 
(फोटो: Facebook)

advertisement

बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि रावण का जन्म नोएडा में हुआ था, न कि लंका में. उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का मानना था कि लंका के राजा रावण उन्हीं की तरह एक द्रविड़ थे, लेकिन असल में बात ऐसी नहीं थी.

साउथ गोवा के पणजी में एक समारोह में स्वामी ने दावा किया कि रावण का जन्म राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित बिसरख गांव में हुआ था.

राम इन लोगों के लिए नफरत के पात्र थे, क्योंकि वह उत्तर से थे और उन्होंने लंका के रावण को मारा था और वह द्रविड़ थे. रावण लंका से नहीं था. उसका जन्म दिल्ली के पास एक गांव में हुआ था. उस गांव का नाम बिसरख है. आप वहां जा सकते हैं और देख सकते हैं. उस इलाके को आज नोएडा कहते हैं.
सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी

‘रावण ने मानसरोवर में तपस्या की’

स्वामी ने कहा कि रावण ने मानसरोवर में तपस्या की थी, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें एक वरदान दिया. इसके बाद रावण लंका गया और अपने चचेरे भाई कुबेर को हराकर 'लंका नरेश' बन गया.

वह ब्राह्मण था.. वह सामवेद का ज्ञाता था और करुणानिधि मानते थे कि वह उनके जैसे हैं. इसलिए करुणानिधि मेरे द्वारा किए गए उस हरकुछ के खिलाफ थे, जो द्रविड़ विचारों के अनुरूप नहीं था.
सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी

स्वामी ने कहा, “इसलिए, मैं आपसे कहता हूं कि सबसे पहले, जानें कि हम सब एक हैं. हम कहीं दूर की जगह से नहीं आए हैं, जैसा कि अंग्रेजों ने अपनी इतिहास की किताब में लिखा है.”

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2018,07:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT