Home News DPS नोएडा में रैगिंग: 2 छात्र अस्पताल में भर्ती
DPS नोएडा में रैगिंग: 2 छात्र अस्पताल में भर्ती
नोएडा के प्रतिष्ठित DPS स्कूल में सामने आया रैगिंग का मामला
द क्विंट
न्यूज
Updated:
i
यशप्रताप सिंह (15) जब हॅास्टल जा रहा था तब 15 छात्रों के एक समूह ने उससे मारपीट की (फोटो :iStockphoto)
null
✕
advertisement
DPS नोएडा में कथित तौर पर 2 छात्रों के साथ रैगिंग की घटना सामने आई है. मंगलवार को छात्रों को हाथ - पैर मे चोट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया . इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार यशप्रताप सिंह (15) जब हॅास्टल जा रहा था तब 15 छात्रों के एक समूह ने उससे मारपीट की .
एक दूसरे 11 वीं कक्षा के छात्र ध्रुव ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन उसको भी पीट दिया गया . यशप्रताप ने तब अपनी मां को घटना के बारे में जानकारी दी . तब हम स्कूल पहुंचे लेकिन हमें वह नहीं मिला . हास्टल वार्डन ने हमें उसके बारे में जानकारी देने से मना कर दिया . बाद में एक सिक्योरटी गार्ड ने हमें बताया कि कैलाश हास्पिटल की एक एम्बुलेंस 2 छात्रों को लेकर गई है , तब हमने अंदाजा लगाया कि उनमें से एक हमारा बेटा है.
अर्जुन सिंह , यशप्रताप सिंह के पिता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने फिलहाल झगड़े की घटनाओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी छात्रों पर अभी रैगिंग की धाराएं नहीं लगाई गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)