Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 में BJP से पंजा लड़ाने के लिए ये हैं राहुल गांधी की 3 नई टीम 

2019 में BJP से पंजा लड़ाने के लिए ये हैं राहुल गांधी की 3 नई टीम 

कोर कमेटी में चिदंबरम, एंटनी और गुलामनबी आजाद जैसे नेता शामिल

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
कांग्रेस पार्टी ने 2019 आम चुनाव का बिगुल पूरी तरह फूंक दिया है 
i
कांग्रेस पार्टी ने 2019 आम चुनाव का बिगुल पूरी तरह फूंक दिया है 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

2019 के ‘करो या मरो’ आम चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने तीन टीमों की घोषणा की है.

  • कोर ग्रुप कमेटी
  • मेनिफेस्टो कमेटी
  • पब्लिसिटी कमेटी

कोर ग्रुप कमेटी में नौ सदस्‍य हैं, मेनिफेस्टो कमेटी में 19 और प्रचार कमेटी में 13. इन कमेटियों का काम चुनाव समन्वय, प्रचार-प्रसार और घोषणापत्र से सबंधित होगा.

बुजुर्गों पर भरोसा

कोर ग्रुप कमेटी में ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, रमेश जयराम जैसे सीनियर लीडर्स शामिल हैं. 9 सदस्यों वाली इस कमेटी में रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल को भी शामिल किया गया है.

सबसे ज्यादा उम्र के नेता ए के एंटनी हैं. उनकी उम्र 77 साल है. कोर ग्रुप कमेटी के सदस्य की औसत उम्र 66.7 साल है. 

इसके अलावा मेनिफेस्टो और पब्लिसिटी कमेटी की शक्ल में दो और अहम कमेटियां बनाई गई हैं. पी चिदंबरम और जयराम रमेश को कोर ग्रुप के साथ मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र को अंतिम शक्ल देने वाली कमेटी मे भी जगह मिली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी बीजेपी को हराने के लिए लगातार विपक्ष के गठबंधन की वकालत कर रहे हैं. लेकिन इस घोषणा के साथ उन्होंने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी की अपनी तैयारियां भी जोरो पर हैं.

अशोक गहलोत और सुरजेवाला का बढ़ा कद

लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाली टीम में अशोक गहलोत को जगह मिलने से उनका कद और ऊंचा हो गया है. गुजरात चुनाव प्रभारी रहे गहलोत पार्टी के महासचिव भी हैं.

वहीं रणदीप सुरजेवाला के इस ताकतवर प्लेटफॉर्म से साफ हो गया है कि राहुल युवा नेताओं को अब आगे बढ़ा रहे हैं. सुरजेवाला कमेटी के सबसे युवा मेंबर हैं. उनकी उम्र 51 साल है. सुरजेवाला फिलहाल कांग्रेस प्रवक्ता हैं और मीडिया में अपनी धारदार डिबेट के लिए जाने जाते हैं. सुरजेवाला के नाम दो बार हरियाणा के दिग्गज नेता ओमप्रकाश चौटाला को विधानसभा चुनावों में हराने का रिकॉर्ड भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2018,05:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT