Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'तेल, ऑक्सीजन, कोयला..सबके लिए राज्य जिम्मेदार', राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

'तेल, ऑक्सीजन, कोयला..सबके लिए राज्य जिम्मेदार', राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा, पीएम जिम्मेदारी से बचते हैं. मोदी का संघवाद सहकारी नहीं है. यह प्रतिरोधी है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंधन पर कर का 68 फीसदी लेता है केंद्र, फिर राज्यों को दोष क्यों : राहुल गांधी</p></div>
i

इंधन पर कर का 68 फीसदी लेता है केंद्र, फिर राज्यों को दोष क्यों : राहुल गांधी

(फोटोः ट्विटर @INCIndia)

advertisement

कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को पेट्रोल, डीजल और ईंधन की ऊंची कीमतों (Hike in Fuel Prices) और करों के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि सरकार का संघवाद सहकारी नहीं बल्कि जबरदस्ती है.

पार्टी नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, उच्च ईंधन की कीमतें -- राज्यों को दोष दें, कोयले की कमी -- राज्यों को दोष दें, ऑक्सीजन की कमी -- राज्यों को दोष दें। सभी प्रकार के इंधर का 68 फीसदी कर केंद्र सरकार ले रही है। फिर भी, पीएम जिम्मेदारी से बचते हैं। मोदी की संघवाद सहकारी नहीं है, जबरदस्ती है।

कांग्रेस कच्चे तेल की कम अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बावजूद ईंधन पर उच्च करों के लिए सरकार पर हमला करती रही है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री के बयान तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। उन्होंने मांग की, कि मोदी सरकार पहले केंद्रीय उत्पाद शुल्क का हिसाब दें, जिसके जरिए केंद्र ने पिछले आठ साल में 27 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एकत्र किए गए करों का 68 प्रतिशत केंद्र सरकार के हिस्से में जाता है. 32 फीसदी राज्य सरकारों के पास आते हैं। ऐसे में राज्य सरकारों से उम्मीद करना, जो पहले ही जीएसटी के अपने हिस्से से वंचित हैं, मुझे लगता है कि यह अन्यायपूर्ण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT