Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी बोले, ‘पूरा देश प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहा है’

राहुल गांधी बोले, ‘पूरा देश प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहा है’

पूरा देश प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहा है: राहुल

भाषा
न्यूज
Published:
फोटो: <a href="https://twitter.com/INCIndia">@<b>INCIndia</b></a>
i
null
फोटो: @INCIndia

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में भाजपा-शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की आलोचना करने के साथ ही बुधवार को वादा किया कि 2015 के गुरू ग्रंथ साहिब अपवित्रीकरण मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पंजाब कस्बे में ही अपवित्रीकरण की पहली घटना हुई थी, जिसमें पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। राहुल ने इस जगह के अपने पिछले दौरे को याद करते हुए कहा कि "आपके 'धर्म' का अपमान किया गया।"

राहुल ने वादा किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और "मैं इस बात की गारंटी देता हूं।"

पंजाब में 2015 की अपवित्रीकरण की घटनाओं को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। अमरिन्द्र सिंह नीत कांग्रेस सरकार इसके लिये राज्य की तत्कालीन शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार को दोषी ठहराती रही है।

मंगलवार को एक रैली में राहुल गांधी की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर भाजपा के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल को घेरने की कोशिश की थी।

कांग्रेस अपवित्रीकरण के मुद्दे को भाजपा द्वारा उठाए जा रहे 1984 के सिख विरोधी दंगों की काट के तौर पर देख रही है। पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर रविवार को मतदान होना है।

राहुल ने प्रधानमंत्री द्वारा कथित रूप से चुनावी वादे पूरे नहीं किये जाने पर भी कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा, "मोदी, मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन आज पांच साल बाद मोदी जी, मनमोहन जी का मजाक नहीं उड़ाते। आज पूरा देश उनका मजाक उड़ा रहा है।"

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT