Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Railway News: रेलकर्मियों को दीपावली का तोहफा, बोर्ड ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया

Railway News: रेलकर्मियों को दीपावली का तोहफा, बोर्ड ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया

Indian Railway Board: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लगभग 15,000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी

द क्विंट
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>रेलवे बोर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया</p></div>
i

रेलवे बोर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया

(फ़ोटो:द क्विंट)

advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railway) बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को बेसिक पे के 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है. ये 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी माना जाएगा. बोर्ड ने 23 अक्टूबर, 2023 को आल इंडिया रेलवे और उत्पादन इकाइयों के मैनेजर और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रूप में प्रसारित किया.

Business Standard की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति यह फैसला लेते हुए खुश हैं कि रेलवे कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा. 1 जुलाई, 2023 से बेसिक पे की मौजूदा रेट 42% से बढ़ाकर 46% कर दी गई है." इसमें 'बेसिक पे' को सरकार द्वारा स्वीकार की गई 7वीं CPC अनुशंसा के मुताबिक प्राप्त वेतन के रूप में परिभाषित किया गया है, लेकिन इसमें स्पेशल पे आदि शामिल नहीं है.

मंत्रिमंडल की ओर से 15,000 करोड़ रुपये के बोनस

बोर्ड की घोषणा केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लगभग 15,000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी देने के पांच दिन बाद आई है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ जुलाई से अगले वेतन में मिलेगा.

दिवाली से पहले की गई इस घोषणा का रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने स्वागत किया है.

Business Standard की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (All India Railwaymen's Federation) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, "कर्मचारियों को जुलाई से DA मिलना और इसे पाना कर्मचारियों का अधिकार था. हालांकि, मैं दिवाली से पहले इसके भुगतान की घोषणा करने के फैसले का स्वागत करता हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT