Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलमंत्री ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

रेलमंत्री ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

Indian Railway: एल्युमिनियम रैक की उम्र भी सामान्य रैक से 10 साल ज्यादा है, जिसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>रेलमंत्री ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी</p></div>
i

रेलमंत्री ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

(Photo: IANS)

advertisement

देश में पहली बार मालगाड़ी के डिब्बे एल्युमिनियम के बनाए गए हैं, जिसे रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। आरडीएसओ, बीएससीओ और हिंडाल्को की मदद से ये रैक तैयार करवाए हैं। ये रैक मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए हैं। एल्युमिनियन रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रैक से 3.25 टन हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं। एल्युमिनियन रैक ईंधन की भी बचत करेगा और इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।

एल्युमिनियम रैक की रीसेल वैल्यू 80 प्रतिशत है। एल्युमिनियम रैक सामान्य स्टील रैक से 35 प्रतिशत महंगे हैं, क्योंकि इसका पूरा सुपर स्ट्रक्चर एल्युमिनियम का है।

एल्युमिनियम रैक की उम्र भी सामान्य रैक से 10 साल ज्यादा है, जिसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम है, क्योंकि इसमें जंग और घर्षण के प्रति अधिक प्रतिरोधी क्षमता है। बता दें कि यह डिब्बे विशेष रूप से माल ढुलाई के लिए डीजाइन किए गए हैं। इसमें स्वचालित स्लाइडिंग प्लग दरवाजे लगे होते हैं और आसान संचालन के लिए लॉकिंग व्यवस्था के साथ ही एक रोलर क्लोर सिस्टम से लैस होते हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT