advertisement
रेल मंत्री सुरेश प्रभु का रेल मंत्रालय ने IRCTC को ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को नया रूप देने के आदेश दे दिए हैं. नए सिस्टम में खास बात यह होगी कि रेल यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान अपनी सीट का चयन भी कर सकेंगे.
ठीक उसी तरह, जिस तरह आप ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कराते समय अपनी सीट का चयन करते हैं.
रेलवे ने अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को एयरलाइंस के टिकट बुकिंग सिस्टम की तरह करने पर भी काम करना शुरू कर दिया है. इस सिस्टम के तहत यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान उनको सिर्फ कंफर्म टिकट होने की जानकारी दी जाएगी.
इस नए सिस्टम के तहत रेलवे की कमाई बढ़ने की उम्मीद है. जिन रूट्स पर यात्रियों की संख्या अधिक है, उन रूट्स पर रेलवे अधिक कोच के साथ ट्रेन चलाएगी और जहां यात्रियों की संख्या कम है, वहां कम कोच ट्रेन में लगाए जाएंगे. इस तरह ट्रेन में कोच की संख्या घटती बढ़ती रहेगी.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)