Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबईः रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का आंदोलन जारी,रेल सेवा बहाल

मुंबईः रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का आंदोलन जारी,रेल सेवा बहाल

मंगलवार सुबह से छात्रों का प्रदर्शन जारी

रौनक कुकड़े
न्यूज
Updated:
रेलवे ट्रैक जाम कर रखा है प्रदर्शनकारी छात्रों ने
i
रेलवे ट्रैक जाम कर रखा है प्रदर्शनकारी छात्रों ने
(फोटोः रौनक कुकड़े/क्विंट हिंदी)

advertisement

रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर मुंबई में मंगलवार सुबह से सैकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच प्रदर्शनकारी छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इस वजह से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन सुबह से बाधित है. हालांकि ट्रैक से अब प्रदर्शनकारी छात्र हट गए हैं और रेल सेवा बहाल हो गई है. लेकिन छात्र अभी भी ट्रैक के आस-पास डटे हुए हैं.

रेल सेवा बहाल

रेलवे लाइन प्रभावित

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ- साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ. अधिकारी ने बताया कि माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं.

‘‘जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस छात्रों से बातचीत कर रही है. रेलवे की प्राथमिकता पटरी खाली कराना है.’’  
सुनील उदासी, पीआरओ, सेंट्रल रेलवे 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेल मंत्री से मिलने की छात्रों की मांग

पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा, ‘‘ पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है. हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं.10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. हम ऐसा होने नहीं दे सकते.''

वहीं एक अन्य छात्र ने कहा, ‘‘हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते. डीआरएम( मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोध अनसुने रहे हैं.''

छात्र अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए जीएम कोटा के तहत एक बार में निपटारा करने की मांग कर रहे हैं.

“मैंने इस मुद्दे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है.  उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आंदोलनाकारी छात्रों से बातचीत कर उनकी मांगों का हल निकाला जाएगा. मैं प्रदर्शनकारियों से अपील करता हूं कि रेल रोको आंदोलन को खत्म कर बातचीत के लिए आएं.”
किरीट सोमैया, बीजेपी सांसद

ये भी पढ़ें- कौन हैं ये लोग जो SSC के पेपर लीक के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2018,09:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT