advertisement
रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर मुंबई में मंगलवार सुबह से सैकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच प्रदर्शनकारी छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इस वजह से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन सुबह से बाधित है. हालांकि ट्रैक से अब प्रदर्शनकारी छात्र हट गए हैं और रेल सेवा बहाल हो गई है. लेकिन छात्र अभी भी ट्रैक के आस-पास डटे हुए हैं.
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ- साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ. अधिकारी ने बताया कि माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं.
पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा, ‘‘ पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है. हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं.10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. हम ऐसा होने नहीं दे सकते.''
वहीं एक अन्य छात्र ने कहा, ‘‘हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते. डीआरएम( मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोध अनसुने रहे हैं.''
छात्र अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए जीएम कोटा के तहत एक बार में निपटारा करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं ये लोग जो SSC के पेपर लीक के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)