Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ganesh Chaturthi के लिए रेलवे चलाएगा 72 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट, समय व हॉल्ट

Ganesh Chaturthi के लिए रेलवे चलाएगा 72 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट, समय व हॉल्ट

Ganesh Chaturthi special trains: यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को COVID-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ganesh Chaturthi Special Trains full list, timetable</p></div>
i

Ganesh Chaturthi Special Trains full list, timetable

(फोटोः PTI)

advertisement

Ganesh Chaturthi 2021 Special Trains: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर का है. लेकिन इसको लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है. मध्य रेलवे ने गणपति महोत्सव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

मध्य रेलने ने यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, पनवेल, सावंतवाड़ी रोड व रत्नागिरी के बीच कुल 4 विशेष ट्रेनों की 72 ट्रिप चलाने का ऐलान किया है. इन विशेष ट्रेन में एक एसी-2 टियर सह एसी-3 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 सेकंड क्लास सीटिंग शामिल होगी.

8 जुलाई से होंगे रिजर्वेशन

इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 8 जुलाई, 2021 से सभी पीआरएस केंद्रों और आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू होगी. इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को COVID-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा.

Ganpati Special Trains: चेक करें पूरी लिस्ट

1. CSMT-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल - 36 ट्रिप

ट्रेन नंबर 01227, 5 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक रोजाना सुबह 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 2 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. वापसी यह ट्रेन नंबर 01228, 5 सितंबर 2021 से 22 सितंबर 2021 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदाल में हॉल्ट करेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. CSMT-रत्नागिरी साप्ताह में दो बार चलेगी - 10 ट्रिप

ट्रेन नंबर 01229 साप्ताह में दो बार 6 सितंबर से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.35 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 01230 साप्ताह में दो बार 9 सितंबर, 2021 से 23 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रात 11.30 बजे रत्नागिरी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रुकेगी.

3. पनवेल-सावंतवाड़ी रोड सप्ताह में तीन दिन चलेगी - 16 फेरे

ट्रेन नंबर 01231 पनवेल से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 7 सितंबर से 22 सितंबर, 2021 तक सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 01232 सप्ताह में तीन दिन 7 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को शाम 8.45 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे पनवेल पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदाल में हॉल्ट करेगी.

4. पनवेल-रत्नागिरी साप्ताह में दो बार चलेगी - 10 फेरे

ट्रेन नंबर 01233 पनवेल से साप्ताह में दो बार गुरुवार और रविवार को 9 सितंबर से 23 सितंबर, 2021 तक सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर रत्नागिरी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 01234 साप्ताह में दो बार 6 सितंबर से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रात 11.30 बजे रत्नागिरी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे पनवेल पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रुकेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jul 2021,10:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT