Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई से लेकर दिल्ली तक आफत की बारिश, उत्तराखंड में बादल फटा

मुंबई से लेकर दिल्ली तक आफत की बारिश, उत्तराखंड में बादल फटा

Gurugram में तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ.

द क्विंट
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई में बारिश</p></div>
i

मुंबई में बारिश

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मुंबई के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो रही है, वहीं कोस्टल इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई में रातभर रुक रुककर बरसात जारी रही. आज शाम 6 बजकर 58 मिनट पर समंदर में 3.65 मीटर की हाई टाइड आने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और कोंकण के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

बारिश की वजह से रविवार को चेंबूर और विखरोली के इलाकों में दीवार गिरने से 31 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में भी बारिश

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राजधानी के प्रहलादपुर अंडर रेलवे ब्रिज में पानी भर गया है. वहीं लाजपत नगर, द्वारका, कनाट प्लेस जैसे इलाकों में बारिश से बेहाल हैं.

हरियाणा में बारिश से हादसा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा: गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुग्राम में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी. गुरुग्राम में बारिश की वजह से एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, "बिल्डिंग का एक पिलर गिरने से पूरी बिल्डिंग ढह गई. राहत बचाव कार्य जारी है.

उत्तराखंड में बादल फटा

उत्तरकाशी के मांडो गांव में रविवार बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2021,10:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT