Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मेरा नाम याद रखना,8 महीने बाद BJP सरकार आ रही"-अलवर से BJP सांसद की DSP को धमकी

"मेरा नाम याद रखना,8 महीने बाद BJP सरकार आ रही"-अलवर से BJP सांसद की DSP को धमकी

Rajasthan: बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ योगी अपने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर भड़के

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mahant&nbsp;Balaknath&nbsp;Yogi</p></div>
i

Mahant Balaknath Yogi

(Photo- Screenshot)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर से बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ योगी (Mahant Balaknath Yogi) रविवार, 8 जनवरी को चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर अलवर बहरोड़ डीएसपी पुलिस अधिकारी पर बरसते हुए अपना आप खो बैठे. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से सांसद इतने नाराज दिखाई हुए कि उन्होंने डीएसपी आनंद राव को वर्दी वाला गुंडा तक कह डाला. सांसद ने धमकाने के अंदाज में कहा कि मेरा नाम याद रखना.

"मैं तुम तीन लोगों को कभी नहीं भूलूंगा. एक यहां के विधायक को, दूसरा पुराने एसएचओ को और आज सबसे पहले आप मेरी लिस्ट में हो गए हो.. सबसे बड़ा गुंडा पुलिस वालों की वर्दी में तू है. आपके बच्चे भी ये तरस करेंगे कि तुम उनके बाप थे."
बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ योगी

मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अलवर के बहरोड़ थाने पहुंचकर डीएसपी को धमकाते नजर आ रहे हैं.

सांसद बालकनाथ ने यहां तक कहा कि मेरा नाम याद रखना 8 महीने की सरकार है, फिर बीजेपी आ रही है. आपको यहां से जाने भी नहीं दूंगा. हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया है.

सांसद का यह वीडियो वायरल होने के साथ ही सियासत भी शुरु हो गई. कांग्रेस ने सांसद पर निशाना साधा है. मामले की जानकारी मिलने पर भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सांसद सहित अन्य नेताओं से बात कर मामला शांत करवाया.

इधर पुलिस का कहना है कि सांसद का आरोप गलत है. मामले की जांच को लेकर रविवार को सुबह 8 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट राजाराम यादव, बीजेपी कार्यकर्ता एडवोकेट हितेन्द्र यादव, नूतन सैनी और निशांत यादव को हिरासत में लिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

6 जनवरी को हिस्ट्रीशीटर लादेन (विक्रम) पर फायरिंग हुई थी. पुलिस उसे जिला अस्पताल (बहरोड़) मेडिकल चेकअप के लिए ले गई थी. फायरिंग में लादेन बच गया, लेकिन वहां इलाज कराने आईं इमरती देवी एवं भूतेरी देवी के पैरों में गोली लग गई. इस मामले को लेकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया था.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का अवलोकन किया और पीड़ितों से बातचीत की है और प्रारंभिक जो जानकारी है वह मुख्यालय को भेज दी गई है. इस पूरे घटनाक्रम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सांसद बालकनाथ योगी ने बताया कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ा है. जब अपराधी पकड़े नहीं जाते, तो नाजायज लोगों को पकड़कर ले आए. पुलिस के उच्चाधिकारियों के कहने पर धरना समाप्त किया है. यदि पांच दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन करेंगें.

(इनपुट- पंकज सोनी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT