Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डूंगरपुर में मिला 186 KG विस्फोटक, उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से कनेक्शन?

डूंगरपुर में मिला 186 KG विस्फोटक, उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से कनेक्शन?

Dungarpur: भबराना पुल के पास से निकलने वाले लोगों ने पानी के बीचों-बीच एक लावारिस कार्टन पड़ा देखा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>डूंगरपुर में मिला 186 KG  विस्फोटक, उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से कनेक्शन?</p></div>
i

डूंगरपुर में मिला 186 KG विस्फोटक, उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से कनेक्शन?

(फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट (Explosion at Udaipur-Ahmedabad railway track) मामले की जांच भी अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई थी कि मंगलवार, 15 नवंबर को डूंगरपुर जिले की सोम नदी पर बनी एक पुलिया के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.

मामला जिले के आसपुर थाना क्षेत्र का है जहां सोम नदी से करीब भबराना पुलिया के नीचे 186 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. फिलहाल इस घटना को उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक विस्फोट मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई कनेक्शन है?

आसपुर थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि आज शाम कुछ लोग भबराना पुल के पास से निकल रहे थे, तब उन्होंने पानी के बीचों-बीच एक लावारिस कार्टन पड़ा देखा. मामला गड़बड़ देखते हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद आसपुर थाना अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पानी के बीचों-बीच से कार्टन को लाकर जांच की गई तो पता चला कि पूरा कार्टन ही विस्फोटक से भरा हुआ है. लेकिन पानी में भीगने की वजह से यह गीला हो गया था और खराब हो चुका था.

डूंगरपुर में मिला 186 KG विस्फोटक, उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से कनेक्शन?

(फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी)

बता दें कि, ओड़ा रेलवे पुल पर उदयपुर-अहमदाबाद को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को विस्फोट हुआ था.

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अशोक राठौड़ अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस और खुफिया अधिकारियों से बात की. राठौड़ ने कहा था कि मौके पर जांच के दायरे के बारे में चर्चा की गई और इस संबंध में फिर विस्तृत चर्चा की जाएगी. प्रारंभिक तौर से मामला आतंक हमला कहा जा सकता है.

डूंगरपुर में मिला 186 KG विस्फोटक, उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से कनेक्शन?

(फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Nov 2022,10:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT