advertisement
राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट (Explosion at Udaipur-Ahmedabad railway track) मामले की जांच भी अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई थी कि मंगलवार, 15 नवंबर को डूंगरपुर जिले की सोम नदी पर बनी एक पुलिया के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.
मामला जिले के आसपुर थाना क्षेत्र का है जहां सोम नदी से करीब भबराना पुलिया के नीचे 186 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. फिलहाल इस घटना को उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक विस्फोट मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई कनेक्शन है?
बता दें कि, ओड़ा रेलवे पुल पर उदयपुर-अहमदाबाद को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को विस्फोट हुआ था.
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अशोक राठौड़ अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस और खुफिया अधिकारियों से बात की. राठौड़ ने कहा था कि मौके पर जांच के दायरे के बारे में चर्चा की गई और इस संबंध में फिर विस्तृत चर्चा की जाएगी. प्रारंभिक तौर से मामला आतंक हमला कहा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)