Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान सरकार पर कर्ज, मार्च 2023 तक बढ़कर 5,31,050 करोड़ रुपये हो सकता है

राजस्थान सरकार पर कर्ज, मार्च 2023 तक बढ़कर 5,31,050 करोड़ रुपये हो सकता है

Rajasthan Loan: राजस्थान में मार्च, 2023 तक 39.80 प्रतिशत GSDP अनुमानित है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान में हर व्यक्ति पर 65,500 रुपये के कर्ज का बोझ, सरकार परेशान  </p></div>
i

राजस्थान में हर व्यक्ति पर 65,500 रुपये के कर्ज का बोझ, सरकार परेशान

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) सरकार पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. इससे प्रदेश के हर व्यक्ति पर कर्ज का बोझ भी बढ़ रहा है. सरकार के वित्त विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2019 से 2023 तक के चार साल में प्रति व्यक्ति कर्ज का भार 20,481 रुपए से बढ़ गया है और अब राजस्थान में हर व्यक्ति पर 65,541.53 रुपए के कर्ज का बोझ है.

राजस्थान में हर व्यक्ति पर 65,500 रुपये के कर्ज का बोझ

फोटो- क्विंट हिंदी

राजस्थान सरकार पर बढ़ सकता है कर्ज

फोटो- क्विंट हिंदी

सरकार का यह कर्ज सामाजिक योजनाएं, महंगाई और निर्माण कार्यों की बढ़ती लागत को पूरा करने के लिए सरकार कर्ज लेती है. राजस्थान देश में पंजाब के बाद दूसरा ऐसा राज्य है जहां प्रति व्यक्ति कर्ज का बोझ इतना ज्यादा है.

देश में ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) 40 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है. राजस्थान में मार्च, 2023 तक 39.80 प्रतिशत GSDP अनुमानित है. हालांकि वित्त विभाग का दावा है कि सरकार केन्द्र के तयशुदा मापदंड में रहकर ही कर्ज ले रही है. प्रदेश में मार्च तक 5,31,050 करोड़ रुपये का कर्जभार अनुमानित माना जा रहा है.

कर्ज तले दबे राज्यों की स्टेट जीडीपी खर्च की तुलना में बेहद कम है. अभी राज्यों का कर्ज ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट या जीएसडीपी का लगभग 40 परसेंट है, जिन राज्यों के कर्ज और जीएसडीपी का औसत सबसे अधिक है, उनमें पंजाब (53.3%), राजस्थान (39.8%), पश्चिम बंगाल (38.8%), केरल (38.3%) और आंध्र प्रदेश (37.6%) के नाम हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 में राजस्थान का कर्ज 45060.47 था

राजस्थान में 2019-20 में प्रति व्यक्ति कर्ज 45060.47 था. जो साल करीब सात हजार रुपए के हिसाब से बढ़ रहा है. राजस्थान में फ्री सामाजिक योजना का दायरा भी तेजी से बढ़ा है. मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पर सरकार जमकर खर्च कर रही है. राज्य सरकार पहले से लिए गए कर्ज पर कुल प्राप्त राजस्व का 18.76 फीसदी चुका रही है. यह आंकड़ा 2023 की मार्च तक 19 फीसदी पार करने का अनुमान है.

RBI की स्टडी ऑफ बजट बताती है ‘हालात खराब’

केंद्र के हिसाब से देखें तो देश के हर नागरिक पर अभी करीब एक लाख के कर्ज का अनुमान है. आरबीआई की हाल में जारी स्टेट फाइनेंस-ए स्टडी ऑफ बजट कहती है कि भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर करीब 70 लाख करोड़ का कर्ज है. इसकी वजह सामाजिक योजनाएं हैं.

अर्थशास्त्री प्रो एनडी माथुर ने बताया कि, राजस्व है तो सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं चलाने में ऐतराज नहीं है. लेकिन कर्ज लेकर इस तरह की योजनाओं को कब तक ढोया जाएगा. सरकार को फोकस रोजगार पर करना चाहिए. मुफ्त योजनाओं पर नहीं.

राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सक्सेना बढ़ते हुए कर्ज को लेकर कहते हैं कि सरकार गरीबों को संबल दे. लेकिन वोट बैंक की राजनीति के चलते आर्थिक भार उतना ही उड़े जितना कि सहन कर पाए. श्रीलंका का उदाहरण सबके सामने है. सरकार या तो अपने राजस्व के साधन को बढ़ाएं या फिर खर्च पर नियंत्रण रखें. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह कर्ज सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता ही जाएगा.

इनपुट क्रेडिट- पंकज सोनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT