Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ मिशन पर उतरी पुलिस, 31 केस और 43 अरेस्ट

Rajasthan: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ मिशन पर उतरी पुलिस, 31 केस और 43 अरेस्ट

Mewat: फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट 58,991 सिम कार्ड और 69,599 मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर बंद किया है- पुलिस

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ मिशन पर उतरी पुलिस 31 केस और 43 अरेस्ट</p></div>
i

Rajasthan: मेवात में साइबर ठगों के खिलाफ मिशन पर उतरी पुलिस 31 केस और 43 अरेस्ट

फोटो- पिक्साबे

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में साइबर ठगी (Cyber Fraud) के मामलों के खिलाफ पुलिस ने मेवात (Mewat) में विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट 58,991 मोबाइल फोन सिम कार्ड और इनमें काम आने वाले 69,599 मोबाइल फोन का आईएमईआई बंद कराया है.

साइबर अपराधों की वारदातों के रोकथाम के लिए साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में जिले के मेवात क्षेत्र में दूसरे राज्य विशेषकर असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य के फर्जी दस्तावेतों से यह मोबाइल और सिम खरीदे गए थे. मामले में अब तक 31 प्रकरण दर्ज कर 43 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है.
श्याम सिंह, एसपी, भरतपुर

राजस्थान के मेवात इलाकों में आए दिन साइबर अपराधों के मामले दर्ज हो रहे हैं. भरतपुर में ही साल 2022 में अब तक साइबर अपराधों के संबंध में रिसर्च के लिए करीब 150 से अधिक बार अन्य राज्यों और जिलों की पुलिस टीमें बड़ी ठगी के मामलों में जांच के लिए पहुंची थी. इन मामलों में 58 प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य राज्यों और जिलों की पुलिस को सुपुर्द किया गया है.

इलाके में कई बार पुलिस की कार्रवाई के दौरान साइबर अपराधी पथराव और मारपीट तक करने से नहीं चूकते. राजस्थान पुलिस ने हाल ही में साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने की स्वीकृति जारी की है. जयपुर में पहले से ही साईबर थाना संचालित किया जा रहा है.

इनुपट - पंकज सोनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT