Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'सिर तन से जुदा' वीडियो पर राजस्थान पुलिस का 16 महीने बाद एक्शन, 3 लोग गिरफ्तार

'सिर तन से जुदा' वीडियो पर राजस्थान पुलिस का 16 महीने बाद एक्शन, 3 लोग गिरफ्तार

वीडियो में कुछ युवा 'सिर तन से जुदा' करने के नारे लगा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो&nbsp;</p></div>
i

क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 

(फोटो: iStock)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर शहर के घाटगेट इलाके में 16 महीने पहले युवकों की तरफ से 'सिर तन से जुदा' की धमकी देते हुए बनाए गए वीडियो पर पुलिस ने अब एक्शन लिया है. पुलिस ने वीडियो बनाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

वहीं वीडियो में धमकी देने वाले युवक फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यह वीडियो अप्रैल 2021 में बनाया गया था. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने उस समय मुख्य आरोपी को पकड़ा था. बाद में उसे छोड़ दिया गया. घाटगेट में बने इस वीडियों में कुल 8 युवक हैं. जो सिर तन से जुदा करने के नारे लगा रहे थे.

वीडियो हुआ था वायरल

करीब पौने दो मिनट के इस वीडियो में कुछ युवा रात के समय दुकानें बंद होने के बाद घाटगेट के बाजार में खड़े हुए हैं. इस वीडियो में स्वाती यति नरसिंहानंद के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. इन पोस्टर और बैनर पर अपशब्द लिखे गए हैं. वीडियो में कुछ युवा 'सिर तन से जुदा' करने के नारे लगा रहे हैं.

सालभर पहले यूपी में रहने वाले धर्म गुरु स्वामी यति नरसिंहानंद ने टीवी शो के दौरान समाज विशेष के लोगों के खिलाफ टिप्पणी की थी. मुस्लिम धर्म के खिलाफ कठोर शब्द कहने के साथ ही समाज विशेष के बारे में भी अभ्रद टिप्पणी की थी. इसके बाद पिछले साल देश भर में समाज विशेष ने इसका विरोध भी किया था.

विरोध के दौरान जयपुर में इस तरह का वीडियो बनाया गया था. इसमें महाराज का सिर तन से जुदा करने और सिर कलम करने की धमकियां दी गई थीं. पुलिस ने वीडियो में शामिल सभी युवकों को थाना रामगंज में डिटेन किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने तीन को अब गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ जयपुर ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवकों को अप्रैल 2021 में पाबंद कर दिया गया था. रामगंज थाना पुलिस ने सलमान, रफीक और मेहराज को वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. मंगलवार को इस वीडियो को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश के बीच ट्विटर वॉर भी चला था, इसके बाद पुलिस एक्शन में आई.

जयपुर शहर ​डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने कल कहा था कि वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को वीडियो वायरल करने वाले तो नहीं मिले, लेकिन अप्रैल 2021 में वीडियो बनाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने भी तीनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया है, उन्होंने बताया कि तीनों अप्रैल 2021 में वीडियो बनाकर वायरल किया था. उस दौरान तत्कालीन सीआई ने आरोपियों को पाबंद कर दिया था, लेकिन फिर से यह वीडियो वायरल हो रहा है.

जिस पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जाने के बाद राजस्थान पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस वीडियो को न तो फैलाए और न ही किसी ग्रुप में डाले. यह वीडियो अप्रैल 2021 का है. जो असामाजिक लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT