Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विकासोन्मुखी है राजस्थान का बजट : पायलट

विकासोन्मुखी है राजस्थान का बजट : पायलट

विकासोन्मुखी है राजस्थान का बजट : पायलट

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

जयपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य के 2022-23 के बजट को विकासोन्मुख (डेवलपमेंट ओरिएंटिड) बताया है और कहा है कि इसका उद्देश्य कृषि, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में आम आदमी को राहत देना और रोजगार पैदा करना है।

इसे जनकल्याणकारी बजट बताते हुए पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के पक्षपात के बावजूद और कोविड महामारी के दौरान राज्य का हिस्सा समय पर जारी नहीं करने के बावजूद, राज्य कांग्रेस सरकार ने कृषि को केंद्र में रखते हुए उपभोक्ताओं के मन से बिजली दरों का बोझ कम करने का काम किया। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसी जनकल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं, जिनका स्वागत किया गया है।

उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आश्वासन दिया था। यह किया जाना बाकी है। अब कांग्रेस सरकार द्वारा इस कार्य को करने और परियोजना को लागू करने के लिए ईआरसीपी कॉर्पोरेशन बनाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT