Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: कैदी का आरोप, जेल में पाकिस्तानी बोल कटवा दी दाढ़ी, जेलर ने बताई अलग कहानी

MP: कैदी का आरोप, जेल में पाकिस्तानी बोल कटवा दी दाढ़ी, जेलर ने बताई अलग कहानी

Rajgarh jail: मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: कैदी का आरोप,जेल में पाकिस्तानी बोल कटवा दी दाढ़ी, जेलर ने कहा- ऐसा नहीं हुआ</p></div>
i

MP: कैदी का आरोप,जेल में पाकिस्तानी बोल कटवा दी दाढ़ी, जेलर ने कहा- ऐसा नहीं हुआ

फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजगढ़ जेल (Rajgarh Jail) में मुस्लिम युवक ने जबरदस्ती दाढ़ी काटने का आरोप लगाया है, जिसके बाद राजगढ़ जिले की तहसील जीरापुर के मुस्लिम समाज के लोगों में विरोध जताया. समाज के लोगों ने राजगढ़ जेलर के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और जेल की व्यावस्था को धर्म विरोधी भी बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मामले में पीड़ित युवक का आरोप है कि "जेलर ने मुझसे कहा की तू पाकिस्तान से आया है और जबरदस्ती मेरी दाढ़ी कटवा दी."

मामला यह है कि जीरापुर में रहने वाले मुस्लिम समाज के कुछ युवकों को अशांति फैलाने के आरोप में जेल भेजा गया था. कार्रवाई के बाद जब वह राजगढ़ जेल गए तो, इनमें से एक युवक ने आरोप लगाया कि जेलर ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मना करने के बाद भी दाढ़ी काट दी जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया है.

जीरापुर के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले कलीम खां ने बताया कि "13 सितंबर को जीरापुर पुलिस के द्वारा धारा 151 के तहत तहसीलदार न्यायालय में जमानत नहीं मिलने पर मुझे और मेरे साथ बंदी वहीद, तालिब, आरिफ, सलमान को राजगढ़ जेल में बंद किया गया था. जहां 14 सितंबर को सुबह 9 बजे जेल के जेलर निरीक्षण करने आए थे, जिनके द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई. मैं मुस्लिम समाज का हूं इसलिए मैंने 8 -10 साल से दाढ़ी बड़ा रखी थी. लेकिन दाढ़ी को देख वह भड़क गए और कहने लगे कि तू पाकिस्तान से आया है और उन्होंने जबरदस्ती सबके सामने मेरी दाढ़ी कटवा दी."

जेल से बाहर निकलने के बाद जब युवक ने यह बात अपने समाज के लोगों को बताई तो दो लोगों ने राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए जेलर पर कार्रवाई करने की मांग की.

"जेल में जो जिस धर्म का है उसे अपने तरीके से बाल-दाढ़ी रखने की इजाजत है, लेकिन कितने बड़े बाल रख सकते हैं इसे लेकर भी नियम है अगर नियमानुसार ज्यादा बड़ी दाढ़ी हो तो उतनी कटवाई जाती है. मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है लेकिन जेल में जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई है ये लोग फालतू में मुद्दा बना रहे हैं."
एनएस राणा, जेलर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT