advertisement
गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लोकसभा में अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर बयान देंगे. राज्यसभा में उनका बयान सुबह 11.30 बजे और लोकसभा में दोपहर 12 बजे हो सकता है. गुरुवार को राजनाथ एक दिन के सार्क गृह मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद गए थे. इस दौरान राजनाथ ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लिया था.
हम आपको बता दें कि पाकिस्तान ने सार्क सम्मेलन में राजनाथ सिंह के भाषण को ब्लैकआउट कर दिया था जिसके बाद राजनाथ ने अपना लंच रद्द कर दिया.
पड़ोसी मुल्क के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में किसी देश का नाम नहीं लिया.
राजनाथ ने ये भी कहा कि आतंकवादियों का शहीदों के रूप में महिमामंडन या प्रशंसा नहीं की जानी चाहिए. आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता. आतंकवाद बस आतंकवाद होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)