Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ SC/ST संशोधन अधिनियम

राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ SC/ST संशोधन अधिनियम

राज्यसभा में कई दिनों के हंगामे के बाद आखिरकर एससी/एसटी संशोधन अधिनियम सर्वसम्मति से पास हो गया.

द क्विंट
न्यूज
Published:
भारतीय संसद (फोटोः Reuters)
i
भारतीय संसद (फोटोः Reuters)
null

advertisement

राज्यसभा में कई दिनों के हंगामे के बाद आखिरकर एससी/एसटी संशोधन अधिनियम सर्वसम्मति से पास हो गया. इसके साथ ही दो अन्य अधिनियमों को भी बिना किसी चर्चा के पास कर दिया गया.

दोपहर 2 बजे राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू होने के बाद विपक्ष ने बाल न्याय कानून में संशोधन के लिए अधिनियम को विनियोग एजेंडे के रास्ते से लाने के लिए सरकार की आलोचना की.

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार स्वयं ही मामले को उलझाने की कोशिश कर रहा है.

हमनें कहा था कि हम अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन अधिनियम पास करने के लिए तैयार हैं. सर्वदलीय बैठक में मैं कह चुका हूं कि बाल न्याय अधिनियम को सदन में पेश किया जाना चाहिए. लेकिन, ये आज के एजेंडे में शामिल नहीं था. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की वजह से सरकार ने इसे विनियोग अधिनियम में शामिल कर दिया. ये सिर्फ बेवकूफ बनाने का तरीका है क्योंकि जनता से कहा जाएगा कि सरकार ने बाल न्याय संशोधन अधिनियम को सदन में पेश किया लेकिन विपक्ष को इस पर आपत्ति थी. ये इसलिए किया गया है ताकि जनता हमारी आलोचना करे.
<b>गुलाम नबी आजाद, नेता विपक्ष, राज्यसभा</b>

आजाद ने कहा कि इस मामले को कल लाया जा सकता था और सबसे पहले इस पर ही काम होना चाहिए था.

इसके बाद उपसभापति पी जे कुरियन ने एससी/एसटी बिल पर स्वीकृति के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा. ये अधिनियम बिना किसी चर्चा के ध्वनि मत से पारित हो गया. कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने पार्टी के कहने पर कुछ प्रावधानों पर अपना मत नहीं दिया. इसके बाद दो अन्य अधिनियम भी बिना किसी चर्चा के पास हो गए.

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जोर देते हुए कहा कि इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि ये दोनों बिल बिना किसी हो-हल्ले के सर्वसम्मति से पास हुए हैं.

इसके जवाब में सभापति कुरियन ने कहा कि हो-हल्ला कैसे हो सकता है, सदन में इतना अच्छा माहौल है, लेकिन मैं नहीं जानता कि ये कैसे हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT