advertisement
बीजेपी के सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) संसद में प्राइवेट मेंबर बिल के रूप में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक (Population Control Bill) लाने को तैयार हैं. इसकी जानकारी उन्होंने दी है. हालांकि खुद 4 बच्चों के पिता रवि किशन ने एक कार्यक्रम के मंच से अपने बच्चों की संख्या 4 होने का दोष कांग्रेस पर डाल दिया है. एक सवाल के जवाब में कहा कि "अगर ये बिल कांग्रेस पहले लेकर आता है तो हम रुक जाते."
एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में भाग लेते हुए, गोरखपुर के लोकसभा सांसद ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार को इस मामले में सतर्क रहना चाहिए था और अगर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाया होता तो मैं रुक जाता. इस मंच पर रवि किशन के साथ उनकी ही पार्टी के सांसद और एक्टर मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी मौजूद थे.
रवि किशन ने यह भी बताया कि वह जनसंख्या नियंत्रण पर संसद में एक प्राइवेट बिल पेश करने जा रहे हैं.
अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के ऊपर किए गए इस कमेंट के लिए रवि किशन को ट्रोल भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनपर अपनी पत्नी की बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया है.
कई बीजेपी नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करते रहे हैं और उन्होंने देश की बढ़ती आबादी के लिए समुदाय विशेष को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी रह-रह कर इसकी बात करते हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी धर्मों पर समान रूप से लागू हो और इस मुद्दे को राजनीति और धर्म के चश्मे से ना देखें. उन्होंने यह भी दावा कर रखा है कि बढ़ती जनसंख्या का दानव भारत को विश्व गुरु बनने से रोक रहा है.
दूसरी तरफ जुलाई में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को बताया था कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार किसी भी कानूनी उपायों पर विचार नहीं कर रही है. उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा था कि सरकार के प्रयास जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)