advertisement
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर है. पीएम मोदी ने तो इस घटना पर दुख जताया ही है. इसके अलावा नेता से लेकर अभिनेता तक ने हमले की निंदा की है. अरुण जेटली, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और अक्षय कुमार सहित कई लोगों ने हमले पर पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कायराना हमले पर दुख जताया और कहा कि सुरक्षा में हुई चूक की जांच होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत इस तरह के कायर आतंकियों के हमलों से नहीं डरेगा. उन्होंने भी कहा यह सुरक्षा में एक बड़ी चूक है और पीएम को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास भी ट्वीटर पर इस हमले के बाद आग बबूला होते नजर आए और उन्होंने सीमा पार से व्यापार और संवाद बंद करने की बात कही.
वहीं जम्मू - कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, "यह हमला हमारी जड़ों पर है। हम इस हमले के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे."
एक्टर अक्षय कुमार भी इस हमले से आहत नजर आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि निर्दोष अमरनाथ यात्रियों पर यह हमला एक नीच हरकत है. गुस्सा और दुख…जो भी इससे प्रभावित हुए हैं उनके लिए प्रार्थना.
इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)