advertisement
दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी दम घोंटने वाले पॉल्यूशन ने दस्तक दे दी है. लेकिन इस बार पॉल्यूशन के अलावा लोग कोरोना महामारी से भी परेशान हैं. तो ऐसे में इस डबल अटैक को लेकर दिल्ली सरकार तैयारियों में जुटी है. इसी के तहत दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत हुई थी. जिसे अब 2 नवंबर से सभी 272 वार्ड में भी शुरू किया जाएगा.
2 हफ्ते पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस अभियान का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि एक करोड़ व्हीकल रजिस्टर है उनमें से 10 लाख भी अगर रेड लाइट होने पर अपनी गाड़ी बंद कर दें, तो एक्सपर्ट्स के अनुसार साल में पीएम 10 में 1.5 टन की कमी आएगी.
'रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में शुरू किया जा चुका है दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इंडिया गेट के पास राजपथ क्राॅसिंग से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की थी ,और इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि
अभियान में भाग लेने के लिए निवासियों को प्रेरित करते हुए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने पांच साथियों, दोस्तों या परिचितों से कहे कि वे यातायात संकेतों का इंतजार करते हुए अपने वाहनों को बंद करके शहर के प्रदूषण को कम करने में अपनी भूमिका निभाएं.
दिल्ली में पॉल्यूशन को रोकने के लिए हर के लिए हर साल कुछ नए प्रयास किए जाते रहे हैं लेकिन पॉल्यूशन पर काबू अभी तक नहीं पाया जा सका है, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार पॉल्यूशन लोगों की सांस फुलाने का काम कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)