advertisement
इस साल अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से शुरू होगी, जो 18 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो रहे हैं. यात्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पी. के. त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से देशभर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक की 432 शाखाओं में इस यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होगा.
पंजीकरण के बिना किसी भी तीर्थयात्री को इस यात्रा में शामिल नहीं किया जाएगा.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि पवित्र धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा लेने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पहले से किसी प्रकार का पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके पास अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)