advertisement
कर्तव्य पथ पर भारत के 74वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुकी हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर 33 डेयर डेविल जवानों ने 9 मोटर साइकल पर मानव पिरामिड बनाया.
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को दर्शाया गया
असम की झांकी में अहोम योद्धा लचित बोरफुकन को एक नाव पर और मां कामाख्या मंदिर के दृश्य को दिखाया गया है.
मकर संक्रांति के दौरान किसानों के त्योहार 'प्रभला तीर्थम' को दर्शाती के दौरान आंध्र प्रदेश की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में.
75 आर्मर्ड रेजीमेंट के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की टुकड़ी कर्तव्य पथ पर मार्च करती हुई
कर्तव्य पथ पर झांकियों की झलक शुरू हो गई है. राष्ट्रगान के साथ झांकियों की शुरुआत हुई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन से कार्तव्य पथ पर रवाना हुए.
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया. RSS नागपुर महानगर के सहसंघचालक श्रीधर गाडगे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
परेड में तीन परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता और तीन अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भी हिस्सा लेंगे. एक "पूर्व सैनिकों की झांकी" भी परेड का हिस्सा होगी. इसका थीम होगा- 'पूर्व सैनिकों की प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ भारत के अमृत काल की ओर'
परंपरा के अनुसार, 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा और उसके बाद राष्ट्रगान होगा जिसके साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
कर्तव्य पथ पर आज नए भारत की झलक दिखेगी. आज अलग-अलग राज्यों की कुल 17 झांकियां कर्तव्य पथ से गुजरेंगी.
गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को आमंत्रित किया गया है.
भारत आज आपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर परेड की कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ संभालेंगे. 105 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 1वी/वी5 हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद दर्शकों पर पुष्पवर्षा करेंगे.
Republic Day 2023: भारत आज अपने गणतंत्र बनने की 74वीं सालगिरह मना रहा है. पूरे देश में खुशी की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नाम अपने संबोधन में भारत की अर्थव्यवस्था से लेकर जलवायु परिवर्तन तक कई मुद्दों पर बात की. कर्तव्य पर देश के राज्यों की सुंदर-सुंदर झांकियां गुजरीं, तीनों सेनाओं का शौर्य भी दिखाई दिया. भारत के लड़ाकू विमानों ने भी आसमान में अपना कर्तव दिखाया. मिस्र के राष्ट्रपति इस समारोह मेंचीफ गेस्ट हैं. क्विंट हिंदी पर आप देश के 74वें गणतंत्र दिवस की लाइव कवरेज देख सकते हैं.
भारत का 74वां गणतंत्र दिवस
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने संभाली परेड की कमान
मिस्र के राष्ट्रपति चीफ गेस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)