Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा सीटों के नतीजे घोषित, 27 सीटों के लिए थी वोटिंग

राज्यसभा सीटों के नतीजे घोषित, 27 सीटों के लिए थी वोटिंग

57 राज्यसभा सीटों में से लिए 30 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

रोहित मौर्य
न्यूज
Updated:
संसद भवन (फोटो: PTI)
i
संसद भवन (फोटो: PTI)
null

advertisement

सात राज्यों की 27 राज्यसभा सीटों के लिए शनिवार को चुनाव हुआ. इन चुनावों के नतीजे भी इसी दिन आ गए. इससे पहले 57 राज्यसभा सीटों के लिए 30 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. आइए नजर डालते हैं किस राज्य में किसको मिली कितनी सीटें.

1. उत्तराखंड (01सीट)

उत्तराखंड की 1 सीट के लिए मतदान में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने जीत हासिल कर ली. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अनिल गोयल को 6 वोटों से शिकस्त दी.

2. हरियाणा (2 सीटें)

हरियाणा में 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें बीजेपी के बीरेंद्र सिंह के अलावा बीजेपी से ही समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा जीत गए .चंद्रा ने इनेलो के आरके आनंद को हराया है.

3. झारखंड (02 सीटें)

झारखंड में भी बीजेपी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार को जीत मिली है.

4. मध्य प्रदेश (03 सीटें)

मध्य प्रदेश की राज्यसभा की 3 सीटों के लिए बीजेपी के खाते में 2 और कांग्रेस के खाते में 1 सीट गई है. बीजेपी की ओर से अनिल माधव दवे और एम.जे. अकबर जीते. वहीं कांग्रेस की तरफ से विवेक तन्खा ने जीत दर्ज की.

5. राजस्थान (04 सीटें)

राजस्थान से राज्यसभा की चारों सीटें बीजेपी ने जीत ली. केंद्रीय मंत्री वैकेया नायडू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, डुंगरपुर राजघराने के पूर्व सदस्य हर्षवर्धन सिंह और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सेवानिवृत प्रबंधक राम कुमार वर्मा चुनाव जीते. 

6. कर्नाटक (4 सीटें)

यहां 4 सीटों के लिए मतदान हुआ था. बीजेपी की ओर से निर्मला सीतारमण, कांग्रेस की तरफ जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडिज और केसी राममूर्ति राज्यसभा के लिए चुने गए.

7. उत्तर प्रदेश (11 सीटें)

यहां पर 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. जिनमें से समाजवादी पार्टी के 7 उम्मीदवार जीते हैं. बहुजन समाज पार्टी के 2 उम्मीदवार जीते. वहीं बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से 1 - 1 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल जीते हैं.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jun 2016,10:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT