Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rishikesh Murder: फूटा लोगों का गुस्सा-सड़क जाम, हत्यारों को फांसी देने की मांग

Rishikesh Murder: फूटा लोगों का गुस्सा-सड़क जाम, हत्यारों को फांसी देने की मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग- परिजनों को 1 करोड़ रुपये दिए जाए, परिवार को रोजगार, पोस्टमार्टम रिर्पोट सार्वजनिक हो.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rishikesh Murder: हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग</p></div>
i

Rishikesh Murder: हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग

फोटो- क्विंट

advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) में रिसेप्शनिस्ट की हत्या (Rishikesh Receptionist Murder Case) के मामले में कई जगह हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मृतका का रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में अंतिम संस्कार किया जाना था. लेकिन घरवालों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है.

उत्तराखंड में मृतिका को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. रविवार को राज्य के श्रीनगर में सुबह से ही हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. मृतका का शव अभी भी मेडिकल कॉलेज की शवगृह में रखा हुआ है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे से जाम लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने वाहनों को डायवर्ट कर दिया है.

पहले मृतका का अंतिम संस्कार रविवार को होने वाले था, जिसकी खबर सुनकर पहले ही कई लोग जमा हो गए. मेडिकल कॉलेज के बाहर युवा, छात्र संगठन, महिला, पुरुष और नौजवानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया. लोगों ने श्रीनगर और पौड़ी विधायक के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की है.

मृतका के घरवालों ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हत्यारों को फांसी देने के साथ ही घरवालों को एक करोड़ रुपये, परिवार को रोजगार देने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि मांगें पूरी होने के बाद ही जाम खोला जाएगा.

पुलिस-प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बन पाई. पुलिस ने यहां तक कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट केवल परिवार वाले ही देख सकते हैं, उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर डंटे हैं और जाम लगा हुआ है.

राज्य के श्रीनगर सहित आसपास के कई बाजार बंद हैं. इस हत्याकांड के विरोध में व्यापारियों ने श्रीनगर, चौरास, कीर्तिनगर, डांग सहित कई जगहों के बाजार बंद किए हैं. हर कोई इस आंदोलन में शामिल हो रहा है.

इनपुट- मधुसूदन जोशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT