advertisement
बिहार (Bihar) में शराबबंदी को लेकर सियासत समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में शराबबंदी के बाद भी कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. इन मौतों को लेकर बुधवार को आरजेडी विधायकों सहित विपक्षी सदस्यों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर बिहार विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान महुआ क्षेत्र से आरजेडी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आंख पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि मैं सुशासन हूं, जिसे दिखाई नहीं दे रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है, लेकिन सरकार को दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि आखिर इन लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है.
इधर, सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सदन में भी जहरीली शराब पीने से हो रही मौत को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं और प्रशासन कह रहा है कि बीमारी से मौत हो रही है.
बता दें, होली के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में संदिग्ध परिस्थिति से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन इसे बीमारी से मौत की बात कह रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)