Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग के छापे, करोड़ों रुपये बरामद

देश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग के छापे, करोड़ों रुपये बरामद

पकड़े गए लोग नोटों को इस तरह पैक करते थे कि एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान नजर न अाएं

स्मृति चंदेल
न्यूज
Updated:
फोटो:ANI
i
फोटो:ANI
null

advertisement

आयकर विभाग लगातार देश भर में छापे मार रहा है, जिसके चलते बुधवार सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों से करोड़ों रुपये के नोट बरामद किए गए हैं.

आयकर विभाग ने छापा मारकर बेंगलुरु, गोवा, चंडीगढ़ और दिल्ली के होटल से नए और पुराने नोट बरामद किए हैं.

छापे में बेंगलुरु से 2.25 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, वहीं गोवा के पणजी से 68 लाख के नए नोट बरामद किए गए हैं, जबकि चंडीगढ़ से 2 करोड़ 18 लाख रुपये के नए-पुराने नोट मिले हैं और दिल्ली के होटल 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट पकड़े गए हैं.

बुधवार सुबह दिल्ली के करोल बाग में भी एक होटल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और क्राइम ब्रांच ने मिल कर छापा मारा है. इस दौरान 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए गए हैं.

पुलिस को शक है यह नोट मुंबई से हवाला के जरिए लाए गए हैं. पुलिस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2016,09:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT