advertisement
सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन हो रहा है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी.
रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. लौह पुरुष की जयंती पर अपने संबोधन के दौरान मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे देश की नई पीढ़ी को सरदार पटेल से परिचित ही नहीं कराया गया. इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को या तो मिटाने का प्रयास हुआ या उन्हें छोटा करने का प्रयास किया गया.'
इस देश की युवा पीढ़ी भी सरदार पटेल को नहीं भूलना चाहती. यही वजह है जब देश की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया. तो हमने पटेल जैसे महापुरुष की जयंती के जरिए उनके कामों को पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाने के लिए रन फॉर यूनिटी कैंपेन की शुरुआत की.
2022 में जब देश आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा होगा. हर हिंदुस्तानी को भी एक संकल्प लेना चाहिए, जो समाज की भलाई और देश की गरिमा को बढ़ाने वाला हो. पीएम ने समारोह में शामिल लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)