Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी

भाषा
न्यूज
Updated:
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी
i
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी
null

advertisement

कोरोनावायरस के संक्रमण से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के चीन के उपायों पर निवेशकों के भरोसा जताने से एशियाई बाजारों में तेजी रही। इससे संकेत पाकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की बढ़त रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 408.42 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,302.80 अंक पर चल रहा था।

एनएसई का निफ्टी भी इसी तरह 123.80 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,116.30 अंक पर चल रहा था।

मंगलवार को सेंसेक्स में 161.31 अंक यानी 0.39 प्रतिशत तथा निफ्टी में 53.30 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही थी।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 74 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.38 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

चीन के केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के लिये मध्यम अवधि के लिये ब्याज दर में कटौती की है।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बुधवार को छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से बंद रहे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Mar 2019,11:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT