advertisement
रूस के शहर सेंट पीट्सबर्ग में सोमवार को मेट्रो स्टेशन पर दो शक्तिशाली बम धमाके हुए. धमाकों में10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 लोग घायल हो गए हैं.
‘आरटी ऑनलाइन' ने ट्रांजिट सिस्टम मैनेजमेंट के हवाले से बताया कि सेनाया स्क्वायर स्टेशन पर विस्फोट के बाद यात्रियों को निकाला गया. घटना के बाद एहतियात के तौर पर कई मेट्रो स्टेशनों को फौरन बंद करा दिया गया.
धमाका इतना शक्तिशाली था कि ट्रेन कोच के दरवाजे के परखच्चे उड़ गए. रूस में हुए इन धमाकों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है.
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा कि एजेंसियां घटना के कारणों की जांच कर रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)