advertisement
जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालीना बारबोक ने यूक्रेन पर रूसी हमले का आकलन या अनुमान लगाने के मामले में चेतावनी दी है.
उन्होंने यहां जारी म्यूनिख सुरक्षा बैठक से इतर एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा हम अभी तक नहीं जानते हैं कि क्या इस हमले के बारे में कोई निर्णय लिया गया है. मेरी सभी से अपील है कि लक्षित दुष्प्रचार के बजाए हमें वास्तविक तथ्यों पर गहराई से नजर रखनी है. संकट के किसी भी समय में सबसे अनुपयुक्त बात जो की जाती है, वह यह है कि हम चीजों के बारे में अनुमान या कल्पना करना शुरू कर देते हैं.
संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक उनसे यह सवाल पूछा गया था कि क्या वह भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान से इत्तेफाक रखती हैं जिसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा था वह आश्वस्त हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय कर लिया है, जिससे आशंका है कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ सकता है.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)