Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूसी जेट से टकराकर 264 करोड़ का अमेरिकी ड्रोन तबाह

रूसी जेट से टकराकर 264 करोड़ का अमेरिकी ड्रोन तबाह

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को घटना के बारे में जानकारी दी गई.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूस के Su-27  विमानों ने अमेरिका के MQ-9 रीपर ड्रोन को दे मारी टक्कर</p></div>
i

रूस के Su-27 विमानों ने अमेरिका के MQ-9 रीपर ड्रोन को दे मारी टक्कर

(फोटो - Altered by Quint)

advertisement

रूस (Russia) के लड़ाकू विमान मंगलवार को अमेरिका ) के एमक्यू-9 रीपर ड्रोन (MQ-9 Reaper Drone) को ब्लैक सी (Black Sea) में मार गिराया. अमेरिकी यूरोपीय कमान के एक बयान के मुताबिक यह घटना क्रीमिया (Crimea) के अंतरराष्ट्रीय (International) जल क्षेत्र के ऊपर सुबह 7 बजे हुई. दो रूसी एसयू-27 (Su-27) लड़ाकू विमानों ने क्रीमिया के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र के ऊपर से अमेरिकी रीपर ड्रोन की ओर उड़ान भरी.

द गार्डियन के अनुसार अमेरिका ने दावा किया कि टक्कर के पहले एसयू-27 ने अमेरिकी ड्रोन को घेरकर उस पर कई बार फ्यूल गिराया. अमेरिका ने इस घटना को बहुत ही गैरजिम्मेदार बताया है, पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने कहा कि रूसी विमान करीब 30 मिनट तक ड्रोन के आसपास रहे. यूरोपीय कमान ने एक बयान में कहा कि रूसी एयरक्रू द्वारा ये एक्शन्स बहुत गलत और खतरनाक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस आरोप को नकारा है. उन्होंने दावा किया कि पायलटों की मिस हैंडलिंग की वजह से ऐसा हुआ.

पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के बाद से रूसी और नाॅर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) के बीच यह पहली टक्कर है.

अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. इसके अलावा अमेरिका ने रूस के एंबेसडर अनातोली एंटोनोव को कड़ी आपत्ति जताने के लिए बुलाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT