advertisement
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, "सब जाजनते हैं कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच क्या चल रहा है।"
गोहिल ने कहा कि अहमदाबाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक है और सरकार इससे निपटने के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस इस पर राजनीति नहीं करना चाहती, बल्कि सही सुझाव देना चाहती है।"
इससे पहले, गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अमित चावड़ा ने आरोप लगाया था कि कोविड-19 के मामले अहमदाबाद में हुए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के कारण राज्य में फैल गए।
उन्होंने कहा था कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के कारण, अहमदाबाद राज्य में 73 प्रतिशत मौतों के साथ कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। न केवल गुजरात, बल्कि पूरा देश 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की कीमत चुका रहा है।
गुजरात के विकास मॉडल को झूठ करार देते हुए, कांग्रेस ने कहा कि इसने न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश को तबाह कर दिया।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)