Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20199 साल पुराने केस में सांसद रामशंकर कठेरिया ने सरेंडर किया

9 साल पुराने केस में सांसद रामशंकर कठेरिया ने सरेंडर किया

नागरिकता विधेयक पारित नहीं होने पर पूर्वोत्तर में जश्न का आलम

भाषा
न्यूज
Updated:
(फोटो: क्‍व‍िंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्‍व‍िंट हिंदी)

advertisement

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने बुधवार को विशेष न्यायाधीश (सांसद:विधायक) उमाकांत जिंदल की अदालत में आत्मसमर्पण किया है।

कठेरिया के खिलाफ पांच नवम्बर को विशेष अदालत ने नौ साल पुराने एक मामले में गैरि जमानती वारंट जारी किया था ।

अदालत ने आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 13 नवंबर को सांसद को पेश करने का आदेश दिया था।

सांसद कठेरिया व अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2010 में प्रदर्शन के एक मामले में जीआरपी आगरा कैंट ने रेलवे अधिनियम की धारा 146, 147,174 आदि के तहत मामला दर्ज कराया था । मामले की सुनवाई विशेष अदालत में चल रही है। कठेरिया के कई तारीखों पर हाजिर नहीं होने पर अदालत ने कई बार पुलिस को आदेश जारी कर उन्हें कोर्ट में हाजिर करने को कहा ।

इसके बावजूद कठेरिया अदालत नहीं गए, पांच नवम्बर को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये थे। साथ ही पुलिस को 13 नवम्बर को अदालत में हाजिर करने को कहा था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2019,08:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT